इंदौर । श्री सनाढ्य ब्राह्मण समाज का अन्नकूट महोत्सव भगवान राधा-कृष्ण के पुष्प बंगला, छप्पन भोग एवं महाआरती के साथ जूनी इंदौर चंद्रभागा इंदौर, मध्यप्रदेश स्थित राधा-कृष्ण मंदिर पर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का पालन करते हुए मनाया गया। समाज के अध्यक्ष पं. देवेंद्र शर्मा एवं महासचिव पं. संजय जारोलिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर समाज बंधुओं ने जूठन नहीं छोड़ने तथा कोरोना से मुकाबले के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्यत : करने और समाज में जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प भी किया गया। महाआरती में सर्वश्री समाजसेवी अनिल शर्मा, अवधकिशोर शर्मा, धीरेंद्र बिरथरे, गिरीश मोहन पाठक, चंद्रशेखर बिरथरे, डॉ. आर.के. शर्मा, दीपक शर्मा, धर्मेन्द्र दुबे, प्रभाशंकर शर्मा, इंद्रदमन बिरथरे, सुरेश शर्मा, श्रीमती सुधा शर्मा एवं श्रीमती उषा जोशी सहित समाज के पदाधिकारियों ने भाग लेकर विश्व को कोरोना से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। अन्नकूट महोत्सव का यह आयोजन शहर की स्थिति को देखते हुए दिन की रोशनी में किया गया। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी रखी गई थी।
● नोट : सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग जरूर करें। सदा मुस्कुराते रहिये...प्रभु भक्ति में लीन रहे...
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406