एप डाउनलोड करें

ओंकारेश्वर मंदिर के विकास के लिये बनाई गई साढ़े 3 करोड़ रूपये की कार्ययोजना : संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने की समीक्षा

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 17 Nov 2022 09:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : इंदौर संभाग के खंडवा जिले में स्थित प्रसिद्ध ओंकारेश्वर मंदिर के विकास के लिये साढ़े 3 करोड़ रूपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस राशि से मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिये अनेक सुविधाएं जुटाई जायेंगी।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज एक वर्चुअल बैठक लेकर प्रस्तावित कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर आईजी श्री राकेश गुप्ता, खंडवा कलेक्टर श्री अनूप सिंह और एसपी श्री विवेक सिंह उपस्थित थे। 

बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि एक या दो दिन में ही कलेक्टर और एसपी मंदिर का भ्रमण करें और प्रस्तावित कार्यों का निर्माण शीघ्र शुरू करवायें। इस अवसर पर बताया गया कि मंदिर के विकास के लिये बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार श्रद्धालुओं के लिये अनेक सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। मंदिर परिसर को भव्यता दी जायेगी। सौंदर्यीकरण होगा, भव्य द्वार बनेगा, श्रद्धालुओं के आवाजाही की सुगम व्यवस्था रहेगी। टायलेट ब्लाक भी बनाये जायेंगे। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि जिससे की श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था अलग-अलग हो। इसके लिये मंदिर परिसर में बने 5 मंजिला भवन का बेहतर उपयोग भी सुनिश्चित किया जाये। घाटों के सौंदर्यीकरण और रेलिंग लगाने के निर्देश भी बैठक में दिये गये।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next