एप डाउनलोड करें

श्री मनोहरलाल बागोरा बैंकिंग सेवा से हुए सेवानिवृत्त-शानदार विदाई

इंदौर Published by: sunil paliwal...✍️ Updated Thu, 02 Aug 2018 02:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी एवं बैंकिंग सेवा से मनोहरलाल बागोरा स्टेट बैंक मेन ब्रांच जीपीओ पर श्री बागोरा जी का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम बैंक स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया। बैंक सहायक प्रबंधक सुमित्रा जैन और श्रीवास्तव द्वारा श्रीफल, शॉल प्रतिक चिन्ह भेंट कर श्री बागोरा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शाखा सहायक प्रबंधक ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री मनोहरलाल बागोरा ने 38 सालों में अपनी सराहनीय सेवाएं देकर सभी का दिल जीत लिया। आपने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और पूरी ईमानदारी कर्तव्य परायणता के साथ बैंकिंग सेवा में अपनी कर्मठता और सरलता से लोगों के बीच में एक अहम पहचान बनाई। स्वागत कार्यक्रम के बाद बैंक से पालीवाल समाज भवन, चारभुजा नाथ मंदिर इंदौर तक स्वागत जुलूस निकला गया। जिसमें सर्वश्री कैलाश बागोरा, सुरेश बागोरा, शिव जोशी, संजय दवे, राहुल सिलोरा, रवि बागोरा, मोहन बागोरा, महेश पालीवाल, हीरालाल बागोरा, कमल दवे, रूपलाल जोशी, जगदीश दवे राजूलाल जी, मुकेश बागोरा, रमेश बागोरा, जगदीश बागोरा, ललित बागोरा, तेजराम पुरोहित, वरदीचंद्र दव,े नंदराम जी, मंजू पुरोहित, कंचन दवे, मीराबाई, ममता बागोरा, चंद दवे सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे परिवार, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप सहित अनेक संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की।  उक्त जानकारी टीम कैरियर देवगढ़ श्री महेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।


पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil paliwal...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next