एप डाउनलोड करें

अमर शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु को श्रद्वासुमन अर्पित कर याद किया

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 03 Apr 2022 12:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : शहीद दिवस पर युवाओं के आदर्श व सच्चे देश भक्त अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को नमन करते हुए उनके त्याग, बलिदान, और संघर्ष वाले दिन को याद करते हुए आत्मीय श्रद्वासुमन अर्पित कर याद किया. 

प्रभु सेवा गौ सेवा समिति के हरीश वोरा ने पालीवाल वाणी को बताया की भारत देश की आजादी के लीए संघर्ष करते हुए देश के युवा क्रांतिकारी भारत माता के सपूत अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को उनके शहीद दिवस पर समिती द्वारा मां अहिल्या की पावन नगरी राजबाड़ा इंदौर के पास प्रसिद्व यशोदा माता मंदिर पर मोमबत्ती प्रज्जवलित कर पुष्पों के द्वारा समिति सदस्यों के द्वारा नमन् कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर मौजूद समिती के युवाओं में काफी जोशिला जोश और उत्साह देखने लायक था. इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. 

इस मौके पर प्रभु सेवा गौ सेवा समिति, इंदौर के सर्वश्री महेश (राजु भाई साहब) जोशी, तपन व्यास, पालीवाल समाज के उत्सव मंत्री पुरूषोत्म बागोरा (बालक) युवा नेता राजेश बागोरा, अध्यक्ष निर्मल जोशी, उमेश बागोरा, राधेश्याम व्यास, भूपेन्द्र पंडिया, गौरव पालीवाल सहित कई समाजजन सदस्य मौजूद थे. उक्त जानकारी समिती के सदस्य हरीश वोरा ने दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next