एप डाउनलोड करें

नगर निगम इंदौर के विनियमित कर्मचारियों को दो हजार रु प्रतिमाह मिलेगी एरियर राशि मंजूर

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 03 Dec 2020 11:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । इंदौर नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग आदेश क्रमांक एफ 5-1/2013/1/3 भोपाल दिनांक 7 अक्टूबर 2019 के तारतम्य में विनियमित-स्थाई कर्मियों को आदेश दिनांक 7 अक्टुबर 2016 से 31 मई 2018 तक बकाया वेतर अंतर की राशि प्रशासक नगर पालिक निगम इंदौर डॉ. पवन कुमार शर्मा प्रशासक संकल्प क्रमांक 20 दिनांक 25 नवंबर 2020 को आदेश जारी होने विनियमित कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी विनियमित कर्मियों को अब अगले माह से वेतन के साथ अतिरिक्त ₹2000 प्रतिमाह एरियर की राशि भी मिलेगी। नगर निगम मस्टर कर्मचारी संघ के संयोजक श्री प्रवीण तिवारी, अध्यक्ष श्री रजनीश शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि 7 अक्टूबर 2016 से राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने मस्टर कर्मियों को विनियमित किया था। लेकिन इसे 31 अक्टूबर 2018 में लागू किया गया था। उक्त अवधि के एरियर की राशि अब नगर निगम ₹2000 प्रतिमाह की किस्तों में देगा। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा 27 मई 2020 को इस संबंध में स्वीकृति के लिए एक पत्र निगम प्रशासक डॉ पवन कुमार शर्मा को भेजा गया था। निगम प्रशासक द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गई है। अब निगम के विनियमित मस्टर कर्मियों को एरियर के रूप में ₹2000 ज्यादा मिलेंगे। वही आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि लंबी अवधि से कार्य पर अनुपस्थित तथा 16 मई 2007 के पश्चात नियुक्त दैनिक वैतन भोगी (मस्टर) कर्मचारियों को उक्त राशि की पात्रता नहीं रहेंगी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next