एप डाउनलोड करें

रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के 5 ठिकानों पर छापा, इंदौर-ग्वालियर में खंगाल रहे दस्तावेज

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 15 Oct 2025 11:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेवानिवृत्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के इंदौर और ग्वालियर स्थित 5 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया है।

भदौरिया, जो पहले इंदौर में पदस्थ थे, उनके ओल्ड पलासिया स्थित फ्लैट, बिज़नेस पार्क, और एरोड्रम रोड स्थित दफ्तर समेत इंदौर के कुल चार स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। वहीं, लोकायुक्त की एक टीम ग्वालियर के इंद्रमणि नगर में स्थित उनके आवास पर भी दस्तावेज खंगाल रही है। ग्वालियर में कार्रवाई उनके विवेक नगर स्थित घर पर जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त टीम को इस सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में सोना (गोल्ड) और नकदी (कैश) बरामद हुई है। अधिकारी अब भदौरिया की संपत्ति से जुड़े अन्य दस्तावेज और निवेश की गहन जांच कर रहे हैं।

धर्मेंद्र सिंह भदौरिया अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त (रिटायर) हुए थे। उनके सेवाकाल में, वर्ष 2020 में उन पर कार्रवाई हुई थी, जब उन्हें निलंबित किया गया था। यह निलंबन शराब ठेकों की नीलामी में बरती गई लापरवाही के कारण हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप नीलामी समय पर पूरी नहीं हो पाई थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next