इंदौर । गणेश चतुर्दशी और मोहर्रम पर जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया। उक्त निर्णय इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर में कानून और व्यवस्था के संबंध में बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एसडीएम और सीएसपी से कहा कि वे शाम को 6 बजे से 8 बजे तक एक साथ अपने क्षेत्र का संयुक्त दौरा करें। उन्होंने कहा की जिले में गणेश विसर्जन और मोहर्रम पर जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागु रहेगा। श्रद्वालुजन घर में ही गणेश प्रतिमा और मोहर्रम के ताजिये ठंडा करें और किसी भी प्रकार का जुलूस न निकालें। नोवल कोरोना-19 संक्रमण वायरस को तेजी से फेल रहा है उसको देखते हुए शहर में जिला प्रशासन द्वारा जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जनता की जिला प्रशासन को चिंता सताती है, वही राजनीतिक दलों के द्वारा शहर में आए दिन भीड़ लेकर शहर में संक्रमण बीमारी फैला रहे है, उसको लेकर प्रशासन का रवैश उदासीन बना हुआ है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406