इंदौर । कोविड-19 कोरोना संक्रमित वैश्विक महाममारी के दौरान भी चौथे स्तंभ को साकार करती हुई पुलिसवाला पत्रिका के स्टेट ब्यूरो श्री अनिल भंडारी ने शहरवासियों की खुब मेहनत की, जिसकी काफी सराहना शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारी वर्ग और कर्मचारी कर रहे है, जहां शहर में कोरोना केस के प्रकरण के चलते कोई लोग घरों में अपनी जान की सुरक्षा के लिए बैठे रहे। लेकिन पुलिसवाला पत्रिका के श्री अनिल भंडारी अपनी टीम के साथ मैदान में संघर्ष करते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे थे। मीडिया के कई संपादकों ने अपना दीपावली अंक इस बार प्रकाशित नहीं किया। लेकिन विपरित परिस्थितियों को नजर अंदाज करते हुए शानदार कवरेज के साथ पुलिसवाला पत्रिका के दीपावली विशेषांक का वितरण शहर में अनवरत जारी है। गौरतलब है कि पुलिसवाला पत्रिका को जहाँ समूचे पुलिस विभाग में सराहा जा रहा है। वहीं आम नागरिकों में भी लोकप्रिय होती जा रही पुलिसवाला पत्रिका की मांग बढ़ती जा रही हैं। नागरिकों की मांग को देखते हुए पुलिसवाला पत्रिका के दीपावली अंक इंदौर शहर के प्रमुख बुक स्टाल्स पर मुहैय्या करा दिए गए हैं। आज रविवार को इंदौर क्राइम ब्रांच प्रभारी श्री लोकेंद्र सिंह जो कि करीब एक वर्ष से अधिक समय से शहर की अपराध शाखा के माध्यम से शहर को अपराध मुक्त करने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दीपावली विशेषांक की प्रति स्टेट ब्यूरो श्री अनिल भंडारी के साथ इंदौर सिटी क्राइम रिपोर्टर श्री संजय वर्मा द्वारा प्रति भेंट की गई। पत्रिका का अवलोकन करते हुए श्री लोकेंद्र जी ने पत्रिका में समावेश किये गए सारे लेखों की प्रशंसा की और पुलिसवाला पत्रिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्टेट ब्यूरो श्री अनिल भंडारी ने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभ बताए गए है। जिनमें से विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका को लोकतंत्र के तीन प्रमुख स्तंभ माने गए है। इसमें चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता को शामिल किया गया, कहा जाता है कि किसी भी लोकतंत्र की सफलता और सततता के लिए जरूरी है कि उसके ये चारों स्तंभ मजबूत हों। चारों अपना अपना काम पूरी जिम्मेदारी व निष्ठा से कार्य कर रहे है, यही लोकतंत्र की जीत है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406