एप डाउनलोड करें

पुलिस मुस्तैद : गर्मी की भरी दोपहरी व तपती धूप में संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पैदल फ्लैग मार्च

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 15 Apr 2022 09:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

त्योहारों के मद्देनजर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था के साथ

इंदौर : (विनोद गोयल...) पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में अमन व शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्यौहार मनाए इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए है.

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में  त्यौहारों व पर्वों के चलते इंदौर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो धार शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसी उद्देश्य से  डीसीपी जोन1 श्री अमित तोलानी एवं डीसीपी जोन-2, श्री संपत उपाध्याय के निर्देशन में आज तपती धूप में मल्हारगंज एवं खजराना क्षेत्र में कई किलोमीटर का पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया । 

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 15/04/222 को दोपहर की  तपती धूप में पूरे साजो सामान के साथ पुलिस थाना खजराना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश व्यास, सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी खजराना, थाना प्रभारी कनाडिया,  थाना प्रभारी थाना तिलक नगर द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स एवं थानों के बल को लेकर थाना खजराना क्षेत्र में अप्रैल माह की चिलचिलाती धूप में संवेदनशील क्षेत्रों राजीव नगर बडला गांधीग्राम खजराना गांव रविदास मोहल्ला पाटीदार मोहल्ला गणेश मंदिर ममता कॉलोनी कालका माता मंदिर जमजम चौराहा खिजराबाद चौराहा खजराना मैन रोड पर  शांति व्यवस्था बनाने हेतु पैदल मार्च निकाला गया।  

इसी प्रकार आज  एसीपी मल्हारगंज श्री राजीव भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी सदर बाजार,  मल्हारगंज एवं थाना प्रभारी एरोड्रम व थाने के बल तथा रैपिड एक्शन फोर्स के 40 जवानों के साथ, पूरी टीम ने मल्हारगंज सर्किल के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही शहर के अन्य  थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया जा रहा है। वर्तमान में चल रहे पर्व एवं आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाने हेतु इंदौर पुलिस द्वारा क्षेत्रों में पेट्रोलिंग में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, और सभी को यह संदेश दिया जा रहा है कि सभी शांति पूर्वक एवं अमन-चैन के साथ सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए, इंदौर पुलिस उनके के साथ है।  किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों एवं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next