एप डाउनलोड करें

फाग महोत्सव साकरोदा मांगलिक परिसर में 20 मार्च को : श्री राकेश जोशी

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Sun, 13 Mar 2022 11:47 PM
विज्ञापन
फाग महोत्सव साकरोदा मांगलिक परिसर में 20 मार्च को : श्री राकेश जोशी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव श्री राकेश सुंदरलाल जोशी (ग्राम. गांवगुड़ा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि फाग महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 20 मार्च 2022 रविवार को शाम 7 : 00 बजे से लेकर रात्रि 11 : 00 बजे तक साकरोदा मांगलिक परिसर, मयूर नगर रोड़, मुसाखेड़ी इंदौर में आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें समाज के समस्त बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया. 

फाग महोत्सव में की गरिमा पूर्ण आनंदित करने के लिए भजन गायक श्री राजकुमार शर्मा अपनी सुमधुर वाणी से फाग के रस बरसाएंगे. इस मौके पर राधा रानी, भोलेनाथ जी एवं हनुमान जी के द्वारा मनमोहक विशेष नृत्य की प्रस्तृति पेश की जाएगी. श्री राकेश जोशी ने आप सभी से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में पधारकर फाग महोत्सव में उत्साह पूर्वक भाग लेकर हमें गौरवांवित करें. इस फाग महोत्सव में मातृशक्ति एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की की गई हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next