एप डाउनलोड करें

पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास महाराज जी का वैकुण्ठ वास

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 04 Dec 2022 12:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर के प्रसिद्व श्रीराम मंदिर पंचकुइया आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास महाराज का कल दिनांक 3 दिसंबर 2022 शनिवार को हृदयगति रुक जाने से देवलोकगमन हो गया हैं. अंतिम दर्शन यात्रा (ढोल) आज दिनांक 4 दिसंबर 2022 रविवार को दोपहर 12. 00 बजे से प्रारंभ होकर पंचकुइया मंदिर से प्रस्थान करेगी. अंतिम दर्शन यात्रा विभिन्न मार्गों से निकलकर पुन : मंदिर पहुंचेगी. मंदिर परिसर में ही महाराज जी का अंतिम संस्कार वेद मंत्रों के बीच किया जाएगा. महाराज जी पंचकुइया स्थित 300 साल पुराने मंदिर की व्यवस्था संभाल रहे थे. 

उनके देवलोकगमन से शिष्यों के साथ-साथ कई अनगितन धार्मिक भक्तजनों में गहरा शोक व्याप्त हैं. उनके निधन के समाचार मिलते ही समूचे प्रदेश में शोक की लहर छा गई. निधन के समाचार की खबर उनके शिष्यों को भी दी गई. बता दे पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास महाराज जी ने हाल ही में इंदौर में हुई सिहोरवाले पंडित प्रदीप मिश्रा से भी सौजन्य मुलाकात की थी. इसके अलावा लक्ष्मणदास महाराज धार्मिक आयोजनों के साथ ही राजनीतिक मंच पर भी सदा सक्रिय रहकर धार्मिक आयोजनों में अपनी ओर से महत्ती भूमिका निभाते रहे. 

पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास महाराज जी के वैकुण्ठ वास होने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र एव राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से आत्मीय विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next