इंदौर। (सुनील पालीवाल की नजर में...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के प्रख्यात समाजसेवी, भाजपा नेता श्री रामकिशन भेरूलाल जी जोशी-भोपाजी (गांव. साकरोदा) कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के वैश्विक महामारी के दौरान अपने क्षेत्र में देवदुत की तरहा निराले अंदाज में खुब भागदौड़ कर जननायक की भूमिका अदा कर रहे हैं। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 में लॉक डाउन में कामकाज बिलकुल ठप्प पड़े हुए हैं। उद्योग बंद होने से आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद मजदुर, असहाय लोगों के सामने रोजी-रोटी का विकट संकट खड़ा हो गया हैं, ऐसे में अपने हाथों से उन जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाकर मानवता की एक मिशाल बनकर दुसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। पूर्वी क्षेत्र में निवास करने वाले श्री रामकिशन जोशी बहुत ही कोमल दिल के रहनुमा होकर पेशे से रेडिमेड कपड़ा व्यापारी हैं। उन्होंने मानव सेवा-माधव सेवा के संकल्प को साकार करने का बीड़ा उठा रखा हैं। श्री जोशी का मकसंद है कि लॉक डाउन के दौरान मेरे क्षेत्र में कोई भी भुखा ना रहे... ना कोई भूखा सोए...की तर्ज पर दिन-रात दिन दुखियों के बारे में सोचते हुए खाद्यान्न पहुंचाकर एक सकुन की सांस ले रहे हैं। श्री जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया मेरे आदर्श हैं, उनका आग्रह था कि क्षेत्र में पार्षद मंजू राकेश गोयल जी के साथ मिलकर मानव सेवा करना हैं। कितनी भी तकलीफ क्यों न आए...लेकिन हर दम अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए थे। जरूरतमंदों को आवश्यकता के अनुसार अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। श्री जोशी ने आगे बताया कि मुझे विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, पार्षद मंजू राकेश जी गोयल के मार्गदर्शन में पूरी टीम मुसाखेड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बस्तीयां जिसमें प्रमुख रूप से हरिओम नगर, इंदिरा नगर, शांति नगर, इदरिश नगर, भीलट बाबा चौराहा, अमन नगर, मयूर नगर सहित कई कॉलोनियां में लॉक डाउन के दौरान सक्रियता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करते हुए राहत साम्रगी और भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। सुखे राशन में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर, 2 किलो चावल, नमक, मासले का पैकेट टीम के द्वारा तैयार कर क्षेत्र में निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहे है। श्री रामकिशन जोशी ने कहा कि प्रमुख रूप से अरविंद कुमावत, कपिल जी, किशोर सांगले जी, दिनेश पांचाल, जय गणावा, महेन्द्र गोयल, सुरज जोशी, सुनील सोलंकी, कमल प्रजापत, रवि सोलंकी, सहित सभी लोग मानव सेवा माधव संकल्प के साथ कदम से कदमताल मिलते हुए सेवा कार्य में निरंतर लगे हुए है। श्री भरत कुमार व्यास बताते है कि भागदौड़ जन सेवा करने में श्री रामकिशन जोशी का वजन भी विगत दिनों कम से कम 10 किलो कम हो गया...समाजसेवा करने की जर्बदस्त ललक हैं, हर समय ना जाने कुछ नया करने के बारे में सोचते रहते हैं, कैसे पालीवाल समाज को आगे विकास गति की ओर अग्रसर करें। आप सभी कोरोना योद्वाओं को पालीवाल वाणी समूह की और से सलाम...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...