इंदौर :
कनार्टक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में पूरे देश में जहां जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया, वहीं इंदौर में भी जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और समाज के लोग इकट्ठा होकर ज्ञापन देने कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। इसके चलते रीगल तिराहे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई।
कर्नाटक में हुई इस घटना के विरोध में जैन समाज में बेहद आक्रोश व्याप्त है। समाज ने भारत बंद का आह्वान करते हुए पूरे देश में अपने कारोबार बंद रखे। इसी क्रम में इंदौर में भी जैन समुदाय के लोगों ने आज रीगल तिराहे पर चक्काजाम और प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में जैन मुनि के फोटो के साथ ही नारे लिखी तख्तियां थीं। समाजजनों का कहना है कि अंहिंसा का उपदेश देने वाले संत की हत्या को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके हत्यारों को जल्द ही फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इतने नृशंस कृत्य के बावजूद सारी सरकारें मौन हैं।
छिंदवाड़ा : कर्नाटक में जैन आचार्य मुनि कामकुमार नंदी जी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में आज सकल जैन समाज, छिंदवाड़ा ने मौन रैली निकालकर प्रशासन को मांग पत्र सौंपा।
स्थानीय छोटी बाजार में आचार्य श्री विभव सागर महाराज के प्रवचन के बाद मौन रैली आयोजित की गई ।इस रैली में जिले के सामाजिक ,राजनैतिक और व्यापारी और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।इस मौन रैली में जैन मुनि आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज छोटी बाजार से फव्वारा चौक तक मौन रैली में शामिल हुए।मौन रैली छोटी बाजार, गोलगंज, फव्वारा चौक, जेल तिराहा ,सत्कार तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची।सकल जैन समाज द्वारा मौन रैली तीन तीन लोगो के क्रम में निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ,इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,जब रैली का शुरुआती छोर सत्कार तिराहे पर था तो अंतिम छोर फव्वारा चौक में दिखाई दिया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाए और बच्चे भी शामिल हुए।
विश्व हिंदू परिषद, श्री गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी श्री बड़ी माता मंदिर कमेटी श्री रामलीला मंडल कमेटी श्री कच्छीबीसा ओसवाल जैन समाज साहू समाज, वैश्य महासम्मेलन, गांधी गंज व्यापारी मंडल, कुसमैली अनाज व्यापारी संघ, ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल, विवेक बंटी साहू जिलाध्यक्ष भाजपा, पूज्य सिंधी पंचायत, विश्वनाथ ओक्टे, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष, माहेश्वरी समाज,चौरसिया समाज, श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज गुरैया,नेमा समाज, पंजाबी समाज, यूनिटी क्लब, अध्यक्ष सेन समाज ने सकल जैन समाज की मौन रैली में शामिल हुए।
ललितपुर : देश में एक जैन साधु की निर्मम हत्या होना, खेदजनक है। ऐसी घटना पहले कभी भी किसी काल में नहीं घटी है। सरकारों को इस पर गहन चिंतन कर साधुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए। पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने बताया कि जैन समुदाय के ललितपुर बंद के आह्वान का जिले के सभी व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है। दोपहर 12 बजे जैन समाज और सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। इस अवसर पर अक्षय अलया, नरेंद्र कंड़की, महेंद्र जैन मयूर मौजूद रहे।
जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में ललितपुर बंद का उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, जिला उद्योग व्यापार मंडल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जैन वीर व्यायामशाला, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विश्व हिंदू महासंघ, दिगंबर जैन पंचायत ने समर्थन किया है।