इंदौर : संस्था सृजन के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक गोविन्द गोयल, महिला संयोजिका पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था सूजन से जुड़ी 50 हजार मातृशक्ति का उनके क्षेत्र में 8 दिवसीय फाग महोत्सव के आयोजन के पांचवे दिन 10 मार्च 2022 को वृन्दावन कॉलोनी चौराहा बाणगंगा इंदौर पर संपन्न हुआ. कोरोना के बाद मातृशक्ति का उत्साह देखते ही बनता है, पूरा वृंदावन क्षेत्र मातृशक्ति से सारोबर होकर मथुरा वृंदावन गोकुल के माहौल की होली याद दिला रहा था, प्रमुख मातृशक्ति और पुरुष कार्यकर्ताओं ने फाग उत्सव का संचालन किया.
भजन गायको पीयूष भावसार शैलेन्द्र भावसार ने आज बृज में होरी रे रसिया होरी नही मन मोहि रे रसिया, वृंदावन का कण कण बोले श्री राधा राधा दीवाना राधे का मुरली वाला श्याम, होली आई रे कन्हाई रंग भरके सुनादे जरा बांसुरी आदि भजनों पर खूब नृत्य कर फाग में भरपूर आनंद लिया.
फाग में शामिल होने वाली मातृशक्ति से 11 रुपए सहभागिता शुल्क लिया गया हैं. जिसमें गुलाल और फूलो की होली खेली गई. यह कार्यक्रम सभी मातृशक्ति की सहभगिता से संपन्न हुआ. कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली महिलाओं के लिये महाप्रसादी की व्यवस्था की गई. फाग उत्सव के दौरान शहर और देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा फाग से जुड़ी प्रस्तुति पेश की गई. कार्यक्रम में हजारों किलो फूल और गुलाल से मातृशक्ति ने धूम मचाई पूरा वृंदावन क्षेत्र फूल और गुलाल से सारोबर हो गया. कल का फाग उत्सव का आयोजन सुखदेव नगर चौराहा 60 फिट रोड इंदौर पर आयोजित होगा.
कमलेश खंडेलवाल ने आगे बताया कि अवसर पर मथुरा, वृन्दावन, गोकुल, बरसाना में होने वाली विविध प्रकार की होली खेली गई और रास का आयोजन वहाँ के कलाकार ने आकर प्रस्तुत किया और होली की धूम मचाई. कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी प्रमुख साधु संत सहित क्षेत्र की वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियां देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, सुदर्शन गुप्ता, संतोष गोर ,अश्विनी शुक्ला, किशोर गोयल, चंदन सिंह बैस, नितिन कश्यप, बनवारी साहू, कृष्णा प्रजापति, संदीप जायसवाल, राजकुमार यादव एवं कई समाजो के वरिष्ठों का स्वागत किया गया. इस बार संस्था सूजन द्वारा सहभागिता पास के माध्यम से तन मन साबुन एवं डिटर्जेंट के सौजन्य से लक्की ड्रा द्वारा इनाम खोले गए. ड्रा उन्ही मातृशक्ति के सामने कार्यक्रम स्थल पर खोला गया और इसमें पुरस्कार के रूप में हैंड मिक्सर, पंखे, प्रेस, स्टिल की कोठी इत्यादि घरेलू सामग्री सहित सैकड़ो आकर्षक इनाम वितरित किये गए. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी.