एप डाउनलोड करें

श्वेतांबर जैन समाज के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय श्री संपतराज जी कोचेटा (जैन) का अंगदान

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 09 Apr 2022 09:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : श्वेतांबर जैन समाज के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य छोटा बांगड़दा, इंदौर निवासी 74 वर्षीय श्री संपतराज जी कोचेटा (जैन) के इंदौर का 43 वा अंगदान चोइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में संपन्न हुआ. 

पूर्व में परिवार की अन्गदान की स्वीकृति के उपरांत तकनीकी कारणों से हो रहे. विलंब के चलते परिवार में अंगदान का कार्य को तकरीबन निरस्त कर अस्पताल रोगी को डिस्चार्ज करा लिया था ऐसे समय में स्वर्गीय संपतराज जी के नाती केतन और भतीजे मयंक एवं पोती कुमारी पदमाजा द्वारा छोटी सी परेशानी के चलते अंगदान के पुण्य कार्य को स्थगित करने का विरोध किया और अपने परिजनों को इस कार्य के लिए पुनः मनाया.

उल्लेखनीय है कि श्री संपतराज जी को 7 अप्रैल 2022 सुबह ब्रेन हेमरेज के उपरांत उपचार के लिए बरोट हॉस्पिटल बापट चौराहे इंदौर पर भर्ती कराया गया था, जहां उनकी संभावित ब्रेन डेथ को देखते हुए अंगदान के भाव से उन्हें 8 अप्रैल 2022 को चोइथराम हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. अंगदान की सहमति दिवंगत की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकला जी द्वारा दी गई. अंगदान की कड़ी में परिवार के श्री मनीष जी, श्री  मयंक भूपेंद्र जी एवं तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री निलेश जी रान्का एवं मंत्री श्री प्रेमजी बैद ने महती भूमिका निभाई. संपूर्ण परिवार तेरापंथ जैन समाज में सक्रिय सामाजिक एवं रचनात्मक सेवाएं भी देता है.

संभागायुक्त श्री डॉ. पवन जी शर्मा एवं महात्मा गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित जी की अगुवाई में इंदौर का नाम एक बार फिर अंगदान का साक्षी बना जब यह 43 वा अंगदान संपन्न हुआ. परिवार के दुख की घड़ी में इंदौर सांसद श्री शंकर जी लालवानी द्वारा दानदाता के दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा परिवार चिकित्सा दल एवं मुस्कान ग्रुप के इस परोपकारी कार्य की अनुमोदना की. स्व श्री संपतराज जी लीवर,आंख एवं त्वचा संपन्न हुआ!तकनीकी कारणों से अन्य अंगों का दान संभव नहीं हो सका. वरीयता सूची के  अनुसार लिवर चोइथराम हास्पीटल के 58 वर्षीय महिला रोगी को प्रत्यारोपण हेतू उपलब्ध हुआ.

चोइथराम हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सुनील जी चांदीवाल की अगुवाई में डॉ रतन जी सहजपाल,डॉ विक्रम जी बलवानी,डॉ प्रकाश दूधिया एवं डॉ राहुल जैन द्वारा  ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन का कार्य किया गया. फोर्टिस हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ पीयूष जी श्रीवास्तव एवं डॉ काऊसर माकी चोइथराम हॉस्पिटल के डॉ अजय जी जैन एवं डॉ सुदेश जी शारदा एवं सहयोगियों द्वारा प्रत्यारोपण सर्जरी की गयी. नेत्रदान शंकरा आई सेंटर  एवं त्वचादान चोइथराम हास्पीटल की तकनीकी टीम के जीतू बगानी श्री अनिल गोरे एवं श्री जयवंत निकम  द्वारा किया गया.

यह प्रथम अवसर था जब अंग का प्रत्यारोपण रिवाइवल रीट्राईवल सेंटर चोइथराम हॉस्पिटल में ही होने से ग्रीन कारिडोर की व्यवस्था की आवश्यकता ही नहीं पड़ी. सोटो नोडल अधिकारी श्री मनीष जी पुरोहित, एमजीएम मेडिकल कॉलेज की श्रीमती निधि जी शर्मा, चोइथराम हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर श्रीमती देबी चटर्जी श्रीमती रंजना जी चौहान का योगदान भी सराहनीय रहा. मुस्कान के सेवादार समन्वय कार्य मे जीतू बगानी, संदीपन आर्य, राजेंद्र माखीजा, लक्की खत्री लगे रहे. प्रभु कृपा से अंगदान का पुनीत सेवा कार्य समय से संपन्न हो सका. तेरापंथ समाज एवम आप सभी के सद्भाव, सहकार एवं विश्वास से ही यह सब सम्भव हो पाया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next