एप डाउनलोड करें

अग्रवाल नगर इंदौर के रहवासी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 14 Dec 2022 01:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डायग्नोस्टिक सेंटर के कारण रहवासियों में बीमारियां फैलने की आशंका

इंदौर : अग्रवाल नगर और मनीष नगर के बीच मुख्य सड़क पर रहवासी क्षेत्र होने के बावजूद 150 हार्स पावर का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। यह सम्पूर्ण क्षेत्र पारिवारिक क्षेत्र है और प्रतिदिन यहां हजारों रहवासियों का आना-जाना बना रहता है।

इसके बावजूद एक डायग्नोस्टिक सेंटर को लाभ पहुंचाने के लिए मनमाने ढंग से फुटपाथ पर ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 80 फीट ऊंचे खम्बे लगा दिए गए हैं। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि इसके पास ही कुछ दूरी पर राज्य शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का निवास भी है। डायग्नोस्टिक सेंटर खुलने से यहां हर तरह की बीमारियों के मरीजों का आना-जाना भी शुरू हो गया है। इसके कारण कई तरह की बीमारियां भी फैलने की आशंका बनी हुई है। अग्रवाल नगर रहवासी संघ ने इस मामले में निगमायुक्त एवं क्षेत्र के पार्षद को भी लिखित शिकायत एवं फोटो भेजकर तत्काल उक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना रोकने तथा रहवासी क्षेत्र से इस सेंटर को हटाने की मांग की है अन्यथा अग्रवाल नगर एवं मनीष नगर के रहवासी आंदोलन पर बाध्य होंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next