एप डाउनलोड करें

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने नगर निगम के दारोगा को रिश्वत लेते पकड़ा

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Fri, 16 Dec 2022 01:52 AM
विज्ञापन
लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने नगर निगम के दारोगा को रिश्वत लेते पकड़ा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : नगर पालिका निगम इंदौर के दारोगा को लोकायुक्त पुलिस ने कल बुधवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दारोगा महिला सफाईकर्मी से उसकी हाजिरी लगाने के एवज में 5500 रुपये प्रतिमाह के अनुसार दो माह की रिश्वत मांग रहा था, जबकि सफाईकर्मी का वेतन ही 15 हजार रुपये प्रतिमाह है। एक सप्ताह में दारोगाओं को रिश्वत लेते पकड़े जाने की यह दूसरी कार्रवाई है। विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई. नगर निगम इंदौर की महिला सफाई कर्मचारी की शिकायत पर नगर निगम का दरोगा ट्रैप.

विवरण : आवेदक की माँ श्रीमती रेखाबाई नगर पालिक निगम इंदौर की सरदार वल्लभ भाई पटेल ज़ोन क्रमांक 19 की वार्ड नंबर 50 में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं। संजय संगत, प्रभारी दरोगा, ज़ोन क्रमांक-50, नगर पालिक निगम इंदौर नगर पालिक निगम इंदौर से दरोगा के पद पर आरोपी पदस्थ हैं. जो वार्ड में सफाई कर्मचारियों से सफाई का काम करवाता हैं एवं सफाई कर्मचारियों की प्रतिदिन की उपस्थिति ज़ोन कार्यालय में देता हैं.

दरोगा द्वारा ज़ोन कार्यालय में दर्ज करवाई गई उपस्थिति की गणना के आधार पर ही सफाई कर्मचारियों का वेतन निकलता है. आरोपी दरोगा द्वारा श्रीमती रेखाबाई से दोनों टाइम की हाजिरी लगाने के एवज में प्रतिमाह ₹5,500 की मांग की गई थी. श्रीमति रेखा पाई का माह अक्टूबर एवं माह नवंबर का वेतन निकल चुका था. 

अत : आरोपी दरोगा द्वारा माह दिसंबर के वेतन के भुगतान हेतु उपरोक्त हिसाब से पिछली राशि ₹11,000 की रिश्वत की माँग की गयी. जिसकी शिकायत श्रीमती रेखा बाई द्वारा आवेदक के माध्यम से लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई. सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 14.12.22 को आरोपी दरोगा को आवेदक से रिश्वत राशि ₹11,000 लेते हुए ट्रैप किया गया. मौके पर धारा 7 भ्रनिअ अंतर्गत कार्यवाही जारी है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next