एप डाउनलोड करें

प्राचीन श्री दास हनुमान बगीची में राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर लिया ज्ञान

इंदौर Published by: Vishal Purohit-Ashish Joshi Updated Mon, 05 Oct 2020 03:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा एवं राष्ट्रीय परशुराम सेना जिला प्रवक्ता श्री हरीश वोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि माँ अहिल्याबाई की पावन नगरी इंदौर में स्थित प्राचीन श्री दास हनुमान बगीची में कल परशुराम सेना द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और राम स्तुति की गई। वहां के पंडित श्री देवेंद्र तिवारी जी ने बताया कि कोरोना काल के कारण मंदिर में कुछ नियम बनाए गए हैं वह एक बोर्ड के माध्यम से लिखकर भक्तों को बताए गए हैं, इसके अलावा पंडित जी से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। मंदिर में गौशाला है, उसकी देखरेख के लिए ट्रस्ट और भक्तों के माध्यम से यहां 25 गाय 13 बतख और 20 खरगोशो का पालन पोषण हो रहा है। यहां गुरुकुल भी है, जिसका नाम जय जय सियाराम बाबा संस्कृत विद्यापीठ है। यहां के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था है। यदि बाहर से कोई ब्राह्मण विद्यार्थी आता है तो रहने और खाने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है। लॉकडाउन के समय स्थिति बड़ी खराब थी तब कई संस्था और सेवा संगठन ने यहां पूरी व्यवस्था संभाली पंडित जी ने यह भी बताया कि हमें बच्चों को शुरू से ही पूजा-पाठ और अच्छे संस्कार देना चाहिए। यदि कोई नशे का आदि है और वह सच्चे दिल से इसे त्याग ना चाहता है तो बाबा के सामने अर्चना करें तो बहुत जल्द असर होता है। इसके अलावा यहां बुरी नजर के धागे, झाड़ा और पानी भी दिया जाता है। यदि किसी भी मंदिर में जाए तो अनुशासित होकर वहां रहना चाहिए तथा मन में आस्था हो तो कोई मंदिर छोटा-बड़ा नहीं होता है। आजकल लोगों में यह मानसिकता आ गई है कि बड़े मंदिरों में जाएंगे वहां पूजा-अर्चना करेंगे लेकिन पंडित जी कहते हैं मंदिर तो मंदिर होता है, वह कहीं भी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। ऐसी सोच रखने से हमें बल मिलेगा और हिंदुत्व को बढ़ावा मिलेगा तथा ब्राह्मण भाई आगे बढ़ेंगे। सुखद और आनंदमय चर्चा ने हमारे जीवन तथा परशुराम सेना के कार्यकर्ता को बहुत कुछ ज्ञान मिला, जिसका अनुसरण हम हमारे जीवन में ग्रहण करके दुसरों भाई को भी इस प्रकार प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पदाधिकारी गणों में सी.पी.पुरोहित-अभिभाषक, हरीश वोरा, अर्जुन जोशी मौजूद थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Vishal Purohit-Ashish Joshi...✍️

?* निःशुल्क सेवाएं :* खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next