एप डाउनलोड करें

कालानी नगर रहवासी संघ व चारभुजा सेवा मंडल ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Sun, 03 May 2020 07:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। कालानी नगर रहवासी संघ, चारभुजा सेवा मंडल इंदौर अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव ने पालीवाल वाणी को बताया कि कालानी नगर रहवासी संघ व चारभुजा सेवा मंडल के सदस्यों ने कालानी नगर एरोड्रम के आदरणीय सफाईकर्मीयों का मोतियों की मालाओ से स्वागत किया व गिफ्ट व सूट के कपड़े प्रदान किये। शासन-प्रशासन के निर्देशों के पालना में सोशल डिस्टेंसिंग पुरा ध्यान रखते हुए रहवासियों ने कोरोना संक्रमण वायरस कोविड -19 की महामारी के बीच हमारे सफाई कर्मचारियों की सेवा शिरोमणि है। कोरोना महामारी के कारण हमारा शहर व हमारी कॉलोनी में स्वच्छता के कारण हमारा परिवा सकून की सांस ले पा रहा है। एरोड्रम क्षेत्र के दरोगा साहब दयाराम जी की अदभुत सेवा इस इलाके को पूरी टीम के कारण मिल रही है। उनका विशेष सहयोग हमेशा रहावासियों को मिलता है। इस मौके पर जैन समाज के वरिस्ठ समाजसेवी श्री मनोहर सुराणा ने मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर चारभुजा सेवा मंडल की ओर से सूट के कपड़े व गिफ्ट सेट सभी सफाईकर्मीयों को दिए गए। सर्वश्री चारभुजा सेवा मंडल अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, वरिष्ठ अभिभाषक विजयशंकर पांडे, समाजसेवी महेश पंचोली, तनिष्क अपार्टमेंट के अध्यक्ष राजू नागर, सचिव मन्नालाल जोशी, उपाध्यक्ष सुरेश लालवानी, कोषाध्यक्ष कमलेश मेहता, वरिस्ठ समाजसेवी तेजाराम प्रजापत, समाजसेवी ओपी कौंसरवाल ने सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। विशेष रूप से नलिन जैन, राठौर सा, मोहन अग्रवाल, संपत जैन, मात्रशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कालानी नगर रहवासी संघ, चारभुजा सेवा मंडल इंदौर ने अंत में आभार व्यक्त किया। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next