इंदौर.
अंजनी नगर जैन मंदिर के होने वाले पंचकल्याणक पट्टाचार्य चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी के बहु भाषा विद श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी संसघ के मंगलमय सानिध्य में होने जा रहे हैं.
जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का परम सोभाग्य धर्म प्रेमी हेमंत अनीता जी गदिया परिवार को यह परम सोभाग्य मिला है. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भगवान के माता-पिता गोद भराई चंद्रनाथ जिनालय अंबिकापुरी समाज द्वारा भरी गई. साथ ही चंद्रनाथ जिनालय अम्बिकापुरी समाज के विजेन्द्र सोगानी, डॉ. अभिषेक जैन एवं समाज जन ने पंचकल्याणक के सभी पात्रों के पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना करतें हैं.