एप डाउनलोड करें

Indore News : शासकीय संस्कृत महाविद्यालय इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 22 Feb 2025 01:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

शासकीय संस्कृत महाविद्यालय, इंदौर में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 21 फरवरी 2025 को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया. मुख्य वक्ता प्रभारी डॉ. विनायक पाण्डेय थे. 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाषा जीवन का संदेश देती है, पूरे विश्व का प्रवाह बिना भाषा के संभव नही, भाषा और संस्कृति हमारी परम्परा को कायम रखते हैं. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ ऋचा मेहता ने की. उन्होंने कहा कि नई उमंग उल्लास भर देती है, हमारी भाषा और साहित्य हमारी निज भाषा का सम्मान करें. 

हिन्दी के विद्वान् डॉ. हरीश गिदवानी ने भी भाषा साहित्य समाज और संस्कृति पर विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोपाल दास बैरागी ने किया. कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अभिषेक पाण्डेय ने किया. इस अवसर पर प्रोफ़ेसर डॉ. उषा गोलाने, डॉ.  उमाशंकर पुरोहित, डॉ. सन्तोष भार्गव, डॉ. अनामिका चतुर्वेदी, डॉ. टीकाराम टाकले सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next