एप डाउनलोड करें

शहर के अस्पतालों मैं फायर के इंतजाम एवं फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा : मरीजों को परेशानी ना हो इसलिए प्रशासनिक कमरे करें सील

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 13 Nov 2021 09:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मयूर हॉस्पिटल तथा एसएनजी हॉस्पिटल के प्रशासनिक कमरे किए सील  

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के समस्त हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के मापदंडों के अनुसार इंतजाम करने एवं इंतजाम करने के बाद नियमानुसार  फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट कराने के संबंध में अस्पतालों को निर्देशित किया गया था तथा फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट निगम में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए है.

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी मुख्य नगर निवेशक श्री विष्णु खरे, फायर ऑफिसर श्री रविकांत मिश्रा द्वारा शहर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी के निर्धारित मापदंड अनुसार अस्पतालों में किए गए इंतजामों के निरीक्षण करने का अभियान चलाया गया. इसके तहत आज मयूर हॉस्पिटल रिंग रोड एवं एसएनजी हॉस्पिटल नाथ मंदिर रोड में फायर सेफ्टी के मापदंड अनुसार इंतजामों का अवलोकन किया गया निरीक्षण के दौरान मयूर हॉस्पिटल एवं एसएनजी हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम नहीं पाए जाने तथा फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने पर मरीजों व नागरिकों को परेशानी नहीं हो को दृष्टिगत रखते हुए दोनों हॉस्पिटल के सिर्फ  3 - 3 प्रशासनिक कमरों को सील करने की कार्रवाई की गई और हॉस्पिटल प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में फायर सेफ्टी से संबंधित समस्त इंतजाम किए जाना एवं  फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश देते हुए 3 दिन की समयावधि दी गई है अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. शहर के अस्पतालों मैं फायर के इंतजाम एवं फायर सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next