एप डाउनलोड करें

मंहगाई की मार आम जनता पर : 1 मार्च से फिर होगा दुध मंहगा

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 28 Feb 2023 02:13 AM
विज्ञापन
मंहगाई की मार आम जनता पर : 1 मार्च से फिर होगा दुध मंहगा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (Indore) में 1 मार्च 2023 से बिकने वाला खुला दूध (loose milk) भी अब महंगा हो जाएगा। उपभोक्ताओं को दूध ₹61 प्रति लीटर में मिलेगा जो अभी ₹57 प्रति लीटर में मिल रहा है। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ (Indore Milk Seller Association) की बैठक में यह निर्णय लिया गय।

इसके पहले पैक्ड दूध के दाम (packed milk price) भी कंपनियां बढ़ा चुकी है और महंगाई के चलते अब दुग्ध विक्रेता संघ ने 57 रुपए प्रति लीटर दूध बेचने का निर्णय लिया है, वही घर पहुंच सेवा के रूप में अलग से चार्ज देना होगा। कुल मिलाकर ₹61 प्रति लीटर दूध 1 मार्च से मिलने लगेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next