एप डाउनलोड करें

उद्योगपति भामाशाह श्री राधेश्याम पुरोहित ने धूमधाम से 25 वीं स्वर्णिम शादी की वर्षगांठ मनाई

इंदौर Published by: Mahesh Joshi... ✍ Updated Sun, 03 Mar 2019 05:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री किशनलाल मियाराम जी पुरोहित के सुपूत्र एवं उद्योगपति, भामाशाह श्री राधेश्याम पुरोहित-सौ. भारती पुरोहित ने सुखद दाम्पत्य जीवन के 25 वीं स्वर्णिम शादी की वर्षगांठ विनायक पैलेस, संगम नगर, स्कीम नंबर 51 में बैंड बाजों की सुमधुर गाजे बाजे एवं राजस्थानी कलाकरों ने गीतों की संगम बैला में परिजनों के साथ धूमधाम से मनाई गई।

इस शुभ अवसर पर सर्वश्री मेनारिया ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर जोशी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, विवेक पुरोहित, श्रीमती गंगा पुरोहित (भाई, श्रीमती राधा-गणेश जी पालीवाल, श्रीमती सीमा-कन्हैयालाल पालीवाल, श्रीमती शांता-गौवर्धन पानेरी, श्रीमती रूकमा-भगवतीलाल मेहता, श्रीमती नुतन-मुरलीधर पुरोहित, श्रीमती दया-दुर्गाशंकर पानेरी, श्रीमती रानु-राजेश पानेरी (दीदी-जियाजी, श्रीमती आशा-स्व. श्री शंकरलाल जी पानेरी (सासुजी, श्रीमती सैंवत्री पानेरी, श्रीमती ममता-सुनील पानेरी (सालेजी) राजेश पानेरी विश्वजीत पुरोहित, कार्तिक पुरोहित (पुत्र), मधुर पुरोहित, युवान पुरोहित (बड़े पापाजी, श्रीमती शशीकला-प्रेमनारायण जोशी, पालीवाल वाणी समूह से श्रीमती संगीता-सुनील पालीवाल, श्रीमती निर्मला-अनिल बागोरा, आयुष पालीवाल, संस्था ब्राह्मण परिवार से श्रीमती भावना-धर्मेन्द्र जोशी, श्रीमती प्रिया-राजेश जोशी, श्रीमती यामिनी-महेश जोशी, श्रीमती कविता-पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी, राजेश शर्मा, रेखा शर्मा, इंका नेता मनीष दवे, गिरीश जोशी, नितीन दवे, आनंदी त्रिवेदी, मुकेश जोशी (राजा, दिनेश जोशी, रमेश जोशी, शिव जोशी, विजय बागोरा, विजय पुरोहित, श्रीमती रश्मी-अश्विन जोशी, श्रीमती सीमा-योगेश जोशी (गट्, विक्की व्यास, विकास पुरोहित, हर्ष जोशी, सार्थक जोशी, यश बागोरा सहित कई समाज के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Mahesh Joshi...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next