एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : होली क्रॉस स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Sun, 06 Jul 2025 12:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं के स्टूडेंटस आदि को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में होली क्रॉस स्कूल, निपानिया के छात्र- छात्राओं के लिए यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार खत्री (यातायात जोन 2) के द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और यातायात शिक्षा के महत्व के बारे में मार्गदर्शन किया, ताकि यह छात्र देश की आगामी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन सके। 

इस दौरान उन्होंने छात्र- छात्राओं  को प्रजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी, ट्रैफिक सिग्नल, रोड मार्किंग, लाइसेंस का महत्व व बनवाने की विधि, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े, वाहन चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, वाहन चालकों द्वारा की जाने वाली गलतियों के बारे में जानकारी दी, सफर के दौरान लेन अनुशासन, आदर्श चौराहा, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, एजुकेशन का महत्व बताया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next