एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : श्री लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर देवपुरी धर्मशाला में नवीन टीन शेड लोकार्पण समारोह कल होगा

इंदौर Published by: Anil Bagora-Sunil paliwal Updated Wed, 13 Aug 2025 09:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

!! शुभ आमंत्रण !!

Anil Bagora-Sunil paliwal

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, मंत्री श्री विजय जोशी एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल जी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 14 अगस्त 2025 गुरुवार को सुबह प्रात : 9.30 बजे श्री लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर देवपुरी धर्मशाला में नवीन टीन शेड का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम होगा.

इस अवसर पर पालीवाल समाज के सभी सम्माननीय सदस्यों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि देवपुरी धर्मशाला में विराजमान श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर परिसर में समाज के दानवीर भामाशाह स्व. सेठ श्री जमनालाल जी पालीवाल की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री चंद्रशेखर पालीवाल (चंदू भैया) एवं श्री यश पालीवाल (पालीवाल एंड संस, मुंबई) द्वारा धर्मशाला परिसर में टीन शेड एवं फरसीकरण का कार्य संपन्न कराया गया हैं.

यह पुनीत कार्य पूर्ण होने के उपरांत कल दिनांक 14 अगस्त 2025 को श्री चंद्रशेखर पालीवाल (चंदू भैया) के कर-कमलों द्वारा समाज को समर्पित किया जाएगा. आप सभी समाजबंधुओं से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर समाज सदस्य पधारकर समाजजनों की उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाएं एवं पुण्य स्मरण का लाभ लें.

कार्यक्रम का लोकार्पण समारोह उपरांत स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी.

आयोजक : श्री चंद्रशेखर पालीवाल (चंदू भैया), श्री यश जी पालीवाल (पालीवाल एंड संस, मुंबई)

निवेदक : सर्वश्री समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, सचिव विजय शंकर जोशी, सह सचिव मदन बागोरा, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित एव प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री अंबालाल जोशी, जमनालाल व्यास, जीवराज पालीवाल, रमेश दवे, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, ओम प्रकाश जोशी, ओमप्रकाश दवे, मुकेश व्यास, कृष्णकांत जोशी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल बागोरा, लक्ष्मीनारायण व्यास, उदयशंकर व्यास.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next