एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : लसुड़िया पुलिस व बाहुबलियों को हाइकोर्ट ने दिया झटका

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Fri, 19 Sep 2025 12:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पिछले दिनों लसूडिया थाना क्षेत्र में एक महिला रंजना सिंह का मकान बाहुबल के आधार पर खाली करवा लिया गया था। रंजना सिंह और उसके बेटे की पिटाई भी की गई थी रंजना सिंह का बेटा 30 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रहा था।

इसके बाद पूरे मामले में रंजना सिंह की ओर से एडवोकेट आशुतोष शर्मा, दीपक पवार व अभिषेक रघुवंशी द्वारा पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट में पिटीशन WP 35627 /2025 दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने पुलिस को पूरे मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज बरामद कर निष्पक्ष और गहन जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही बाहुबल के आधार पर गुंडो ने जो कब्जा खाली कराया था उस मकान में वापस से रंजना सिंह को पजेशन दिलाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next