इंदौर । 1 जून को हो रहे देशभर के प्रादेशिक स्तर पर हो रहे अनलॉक को लेकर इंदौर आपदा प्रबंधन समिति पिछले 2 दिनों में 4 बैठक करने के बाद भी आपदा प्रबंधन समिति नही कर पाई कोई भी ठोस निर्णय। मीटिंग में जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्थिक गतिविधियां प्रारम्भ किये जाने का आपदा प्रबंधन समिति को सुझाव दिया गया, जिसे आपदा प्रबंधन समिति ने सुझावों को राज्य सरकार को भेजा । अब सुझाव के आधार पर राज्य सरकार से मिलेंगे निर्देश और कयास लगाए जा रहे है की आज शाम तक होगा अनलॉक को लेकर निर्णय।