एप डाउनलोड करें

Indore News : कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल से समाज के शिष्ट मंडल ने भेंटकर स्वागत किया

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 03 Mar 2025 01:06 AM
विज्ञापन
Indore News : कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल से समाज के शिष्ट मंडल ने भेंटकर स्वागत किया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. कुर्मी समाज प्रदेश में आगामी दिनों महिला युवा और सामूहिक सम्मेलन परिचय सम्मेलन सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साथ-साथ संभाग स्तर पर कुर्मी पुरोहित प्रशिक्षण का व्यापक अभियान प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के नेतृत्व में प्रारंभ करेगा.                

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता श्री गणेश चौधरी ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज रेसीडेंसी कोठी पर समाज के शिष्ट मंडल मैं प्रदेश अध्यक्ष रामखेलावन पटेल एवं विधि सलाहकार पूर्व डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरधारी कुमायूं से भेंट करते हुए उनका स्वागत किया और अनुरोध किया कि शीघ्र समाज के सभी वर्ग उपजाति को संगठित करते हुए समाज के महिला युवा और सामाजिक सम्मेलन के साथ सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन के आयोजनों की तिथि भी घोषित कि जाए और समाज में संस्कार में हो रहे, व्यवसायिक्करण व विकृत स्वरूप को परिष्कृत करने की दृष्टि से कुर्मी समाज के पुरोहित तैयार करने की दिशा में और व्यापक कदम उठाए जाने की मांग, समाज के इंदौर शहर अध्यक्ष श्री उजागर सिंह कटियार, अनिल कटियार, परमानंद पटेल, रामनरेश पटेल और जिला अध्यक्ष पूर्व सरपंच धर्मचंद कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पटेल (बाणगंगा) सचिव कमल पटेल, नरेंद्र वर्मा, गोपाल कुमायूं, प्रदीप वर्मा पप्पी, आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत पटेल, राहुल पटेल, इंजीनियर सौरभ महतो पटेल, चौधरी गंगा विशन मेहता, संजय चौधरी, एडवोकेट विजय चौधरी, एडवोकेट अजय गणेश चौधरी, एडवोकेट श्याम कश्यप, सहित बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्र से समूह में पधारे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने की. प्रदेश अध्यक्ष श्री रामखेलावन पटेल ने इस दिशा में अनुकूल कदम शीघ्र उठाने का विश्वास दिलाया है.

कुर्मि समाज के महिला, युवा और सामूहिक सम्मेलन, सम्मेलन और सामूहिक विवाह कार्यक्रम कीरूपरेखा सुनिश्चित               

कुर्मी समाज संभाग स्तर पर पुरोहित प्रशिक्षण अभियान को आगे बढ़ाएगा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next