इंदौर.
इंदौर की मालवा रोज सोसायटी द्वारा आयोजित 37 वीं वार्षिक गुलाब प्रदर्शनी 1 और 2 फरवरी 2025 को गांधी हॉल में लगेगी. इसमें गुलाब की 3000 से अधिक विभिन्न प्रजातियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें 2 इंच से लेकर 10 इंच तक के आकार के फूल शामिल हैं.
इंदौर के डॉलर मार्केट में बेहोश होकर गिरी युवती मोबाइल लेने पहुंची थी, दुकानदारों ने कहा- AC काम नहीं करने से हुई घबराहट घटना सोमवार दोपहर जेल रोड के मोबाइल मार्केट डालर की है. यहां पर शॉप नंबर 17 सद्गुरू कलेक्शन पर एक युवती अपने 2 दोस्तों के साथ मोबाइल लेने पहुंची थी.
इस दौरान कुछ देर बाद वह गश खाकर गिर गई. उसे वहां मौजूद दुकानदार ओर साथियों ने उठाया और नजदीक के अस्पताल ले गए. यहां पर युवती का उपचार किया गया.