इंदौर :
संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार जोशी एवं श्री सचिव बंशी जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर राठायण माता मंदिर परिसर, गुलाबबाग कॉलोनी मुसाखेड़ी इंदौर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं. वही माताजी का विशेष श्रृंगार सुशोभित किया जाएगा. माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में रात्रि जागरण में पधार करने की अपील साकरोदा जन सेवा समिति, समस्त साकरोदा ग्रामवासी ने की. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री पवन जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.