एप डाउनलोड करें

indore news : ख़बर हलचल मुहिम : स्वच्छ मंदिर-समृद्ध मंदिर अभियान शुरू

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 23 May 2024 11:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इन्दौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर में स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले ख़बर हलचल न्यूज़ ने मंदिरों की स्वच्छता का बीड़ा उठाया. इस दिशा में गुरुवार से ‘स्वच्छ मन्दिर-समृद्ध मंदिर’ अभियान आरम्भ किया. इस अभियान के अन्तर्गत मंदिरों में स्वच्छता बनाए रखने के अनुरोध वाले बैनर इत्यादि लगाए गए एवं मंदिरों को साफ़ किया गया.

ख़बर हलचल न्यूज़ के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने पालीवाल वाणी को बताया कि 'मन्दिरों में आने वाले भक्तजन वहाँ फूल-माला सहित अगरबत्ती के पैकेट कहीं भी फेंक देते हैं, दीवारों से सिन्दूर आदि की उंगलियाँ पोंछते हैं, कहीं भी दीपक अगरबत्ती लगाने से दीवारों पर काला धुआँ फैलता है, इन सबसे भगवान का घर गन्दा होता है. भगवान के घर को गन्दगी से बचाने के लिए 'स्वच्छ मन्दिर-समृद्ध मन्दिर' अभियान आरम्भ किया गया है.

डॉ. अर्पण जैन ने यह भी बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत वे सब मंदिरों में बैनर लगाकर भक्तों से आग्रह कर रहे हैं कि 'भगवान आपका घर गन्दा करने नहीं आते, फिर आप क्यों भगवान का घर गन्दा कर रहे  है. ख़बर हलचल की इस मुहिम को बहुत सराहना मिल रही है, भक्तों और मंदिरों के व्यवस्थापकों द्वारा ख़बर हलचल के अभियान की सराहना करते हुए साधुवाद दिया गया.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next