एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर में बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी निखिल खलसे की गोली मारकर हत्या

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 10 May 2023 01:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

हीरानगर इंदौर में एक कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपियों ने मौत की पुष्टि के लिए चाकू से भी हमला किया। मंगलवार शाम करीब 8.00 बजे यह घटना हुई। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने सिर में गोली मारी है। मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा। पुलिस ने छह आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

घटना सुखलिया इलाके की है। यहां कपड़ा व्यापारी निखिल खलसे पर लालू, चिराग भदौरिया, विशाल ठाकुर, आर्यन ठाकुर, हर्ष व एक अन्य ने हमला कर दिया। हीरा नगर थाना टीआई दिलीप पुरी के मुताबिक बदमाशों ने पहले निखिल पर फायर किया, इसके बाद चाकू मारे। अस्पताल ले जाते समय निखिल की मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए हैं, ताकि बदमाशों के आने-जाने का रूट पता चल सके। जिस वक्त हत्या की गई तब निखिल चाय पी रहा था। परिवार के मुताबिक निखिल की एक साल पहले ही शादी हुई थी। 

पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाले सभी पर बदमाशों पर विजयनगर, लसूड़िया और बाणगंगा थानों में अपराध दर्ज हैं। जबकि निखिल पर कोई केस दर्ज नहीं था। पुलिस के मुताबिक विशाल और आर्यन कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे हैं। बताया जा रहा है कि निखिल के साथी मंगेश, सूरज, भूरा और मोगली ने 2021 में अर्पित खाटे और गौरव मिश्रा की करोल बाग में हत्या कर दी थी। ये दोनों मृतक निखिल को गोली मारने वाले विशाल और आर्यन के साथी थे। पुलिस का मानना है कि दो साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड का बदला लेने के लिए ही निखिल की हत्या की गई।

बताया जा रहा है कि विशाल और आर्यन को शक था कि निखिल उनके हत्यारों को फाइनेंस करता था। घटना की जानकारी लगते ही डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया, एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी और टीआई दिलीप पुरी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next