इंदौर.
इंदौर में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों की गैंग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के बिचौली हप्सी क्षेत्र में शुक्रवार रात नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। एक बंगले से दो लाख रुपये नकद, सोना-चांदी के आभूषण और कार ले गए हैं।
इसके पहले बदमाश कुछ दूरी पर आस्कर टाउनशिप में घुसे थे और के एक घर से पर्स और ईयरपाड्स ले गए। ये ईयरपाड्स फाइंड माई डिवाइस से कनेक्ट थे। इसी ईयरपाड्स के जरिए पुलिस ने धार के मनावर में उनकी लोकेशन तलाशी। इससे बाग-टांडा गैंग की पुष्टि हो रही है।
कनाड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचौली हप्सी में विश्वकर्मा मंदिर के पास पांचाल परिसर बना हुआ है। इसमें प्रापर्टी और फेब्रिकेशन व्यवसाय से जुड़े छह भाइयों के बंगले हैं। अंदर से सभी छह बंगले एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे सबसे पहले संजय पांचाल के बंगले की खिड़की की ग्रिल काटी। एक बदमाश अंदर घुसा और दरवाजा खोलकर साथियों को बुला लिया।
सबसे पहले भाई आशीष के रूम में घुसे। इसके बाद किचन से लगे कमरे की तलाशी ली। उसमें पिता सत्यनारायण और मां बसंती बाई सो रही थी। दोनों कमरे में सामान नहीं मिला तो बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद संजय के बेटे अभिनय के कमरे को तलाशा और कुंदी लगा दी।
अंदर से छोटे भाई सोनू पांचाल के बंगले में पहुंच गए। फ्रीज से कोल्डड्रिंक की बोतल निकाली और बेडरूम में जाकर बैठ गए। अलमारी तोड़ कर 1 लाख 90 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र, चेन आदि आभूषण बैग में भर लिए। घर में कार की चाबी टंगी हुई थी। बदमाशों ने दो कारों की चाबी ली और बाहर निकल गए।
सोनू के मुताबिक चोर करीब आधा घंटा तक घर में रहे। बड़े भाई संजय के घर से घुसे और सोनू के घर से निकले। बदमाशों ने चाबी से लाक खोला तो सायरन बजने की आवाज आई। सोनू ने खिड़की से झांक कर देखा तो तीन बदमाश कार एमपी 09डब्ल्यूएल 6226 में बैठे थे। तीन बदमाश लाल रंग की कार में बैठे थे। सोनू ने ललकारा तो बदमाश एक कार लेकर फरार हो गए।
दूसरी कार में पेट्रोल नहीं था इसलिए छोड़ दी। आरोप है कि सूचना के आधे घंटे बाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर आए। फोरेंसिक एक्सपर्ट सुबह पहुंचे थे। चोरों ने दस्ताने पहन रखे थे। रहवासियों के मुताबिक घटना लंदन विलाज की तर्ज पर हुई है। परिवार से सामना होता तो बदमाश हमला कर देते। इस घटना में भी बाग-टांडा के बदमाशों का हाथ लग रहा है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो कार तेजाजीनगर से जाते हुए नजर आई। इसके बाद किसी भी टोलनाका पर फुटेज नहीं मिले। महू, राऊ और सोनवाय टोल प्लाजा पर भी कार नजर नहीं आई। इससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया कि घटना में बाग टांडा का गिरोह ही शामिल है। सोमला गैंग ने भी लंदन विलाज में डकैती करने के बाद टोल प्लाजा से बचाते हुए कार निकाली थी।
पुलिस ने सिर्फ पांचाल परिसर में हुई चोरी की रिपोर्ट लिखी है, जबकि इसके पूर्व बदमाश एक किमी दूर स्थित आस्कर टाउनशिप में भी घुसे थे। चारों तरफ से कवर्ड इस पाश टाउनशिप में बदमाश खेतों के रास्ते अंदर प्रवेश कर गए। यहां शैलेष नामक बर्तन कारोबारी के बंगले को निशाना बनाया।
बाउंड्रीवाल के सहारे बालकनी तक पहुंच गए। बदमाशों को कीमती सामान तो नहीं मिला लेकिन एक पर्स और ईयरपाड्स हाथ लग गए। ईयरपाड्स फाइंड माई डिवाइस से कनेक्ट थे। सुबह पुलिस ने लोकेशन निकाली तो मनावर (धार) की मिली। अफसरों ने तुरंत एक टीम रवाना कर दी। धार, झाबुआ और आलीराजपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
इंदौर शहर के बिचौली हप्सी इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने अलग-अलग कॉलोनियों के दो घरों को निशाना बनाया। इसमें एक घर से वो दो लाख कैश और गहने ले गए, वहीं दूसरे घर से ईयरपाड्स और पर्स ले गए। ईयरपाड्स फाइंड माई डिवाइस से कनेक्ट थे, इसी से बदमाशों की लोकेशन मनावर में मिली।