एप डाउनलोड करें

indore news : लघु उद्योग भारती एवं निकीश जन कल्याण सोसायटी ने हरदा में भेंजी उपयोगी सामग्री

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 10 Feb 2024 12:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

लघु उद्योग भारती इंदौर पोलोग्राउंड इकाई एवं निकीश जन कल्याण सोसायटी के द्वारा आज पारिवारिक मित्रो के द्वारा कपड़े कंबल रजाई गद्दे एवं उपयोगी सामग्री तकरीबन 200 लोगों के लिए आज हरदा भिजवाई गई.

लघु उद्योग भारती इंदौर की पोलो ग्राउंड  इकाई के अध्यक्ष श्री पंकज काले जी द्वारा बताया गया कि हरदा में आपदा के समय प्रशासनिक व्यवस्था बहुत अच्छे से चल रही है. परंतु तकरीबन 200 व्यक्तियों को अलग-अलग जगह रहने का प्रबंधन कीया गया है एवं उनहै संबल प्रदान करने के लिए उपयोगी सामग्री जैसे की कंबल रजाई गद्दे कपड़े एवं अन्य सामग्री आज इंदौर से हरदा में कुछ मित्रों के आवहन पर भेजी गई.

हमारे कई सहयोगी हरदा में पहुंचकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं उनकी आवश्यकता अनुसार आज यह सामग्री हरदा रवाना की गई. सेवा समय के अनुसार की कहावत को चरितार्थ करते हुए तुरंत ही आज भाजपा इंदौर के अध्यक्ष श्रीमान गौरव रणदिवे की उपस्थिति में लोडिंग वाहन से उपरोक्त सामग्री आज शाम को 5:00 बजे हरदा के लिए रवाना की गई.

निकीश जन कल्याण समिति द्वारा इंदौर में चार जगह कलेक्शन सेंटर बनाए गए थे. जहां पर कई परिवारों से यह सामान भिजवाया गया एवं तदुपरांत एक जगह कलेक्ट कर लोडिंग रिक्शा से हरदा रवाना किया गया. लघु उद्योग भारती के श्रीमान अमित चावला जी एवं परिवार का अभूतपूर्व सहयोग मिला एवं उन्होंने तकरीबन डेढ़ सौ कंबल का सहयोग दिया जो की उनके परिवार द्वारा तुरंत खरीद कर हमारे कलेक्शन सेंटर पर भिजवाया गया.

लागू उद्योग भारती के सचिव श्री विकास गुप्ता जी ने बताया कि इस गतिविधि में आनंद वन के भी परिवारों का सहयोग रहा एवं साकेत नगर तिलक नगर के आसपास के कई परिवारों ने अपने घर से सामग्री भिजवाने में सहयोग किया. जिनमें प्रमुख रूप से रवि गुप्ता अंजू शर्मा विजय कुमार इत्यादि रहे.

लायंस क्लब राजपुर के सक्रिय सदस्य लायन अफताब द्वारा भी 50 कंबल के लिए सहयोग दिया गया. इस गतिविधि की जैसे ही जानकारी मिली कई मित्र जो इंदौर निवासरत थे. किंतु वर्तमान में पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई में है, ने भी अपना सहयोग दिया. उपरोक्त सामग्री के मिलते ही श्रीमती रचना गुप्ता अध्यक्ष निकिश जनकल्याण सोसाइटी एवं श्रीमती मीना काले पूर्व अध्यक्ष लघु उद्योग भारती द्वारा सभी सामान को अच्छे से व्यवस्थित तरीके से पैक करते हुए लोडिंग रिक्शा में रखते हुए हरदा के लिए रवाना किया.

समय कम था परंतु लोगों में उत्साह और जज्बा देखने को मिला कुछ ही घंटे में जरूरत की सभी सामग्री उपरोक्त बताए  गए कलेक्शन सेंटर पर आने लगी एवं उसके बाद एक जगह कलेक्ट कर व्यवस्थित रूप से जमा कर उपयोगी सामग्री को हरदा के लिए श्रीमती रचना गुप्ता एवं मीना काले द्वारा व्यवस्थित रूप से रवाना किया गया. इस गतिविधि में संयोजक एवं महत्वपूर्ण भूमिका श्री विकास गुप्ता पंकज काले श्रीमती रचना गुप्ता श्रीमती मीना काले की राही.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next