इंदौर.
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्डुओं की दुकानों पर रु 450 से लेकर ₹500 तक प्रति किलो भक्तों को चढ़ाने के लिए लड्डू बेचे जा रहे हैं। जबकि शुद्धता की 100गारंटी के साथ खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मात्र 320 रुपए प्रति किलो बेसन के लड्डू बेचने के लिए काउंटर खुला है। इसके बावजूद भी इस काउंटर से कम भक्त ही लड्डू प्रसाद नहीं खरीदते हैं।
प्रबंध समिति द्वारा इस पर विचार किया गया तो पाया गया कि लड्डू प्रसाद विक्रय के लिए की जा रही पैकिंग आकर्षक नहीं होने के कारण भी भक्ति प्रबंध समिति की दुकान से कम ही लड्डू खरीदते हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर लड्डू प्रसाद की पैकिंग को अब बदला जा रहा है। अब भंवरी लाल उत्तम भोग जैन मिठाई भंडार जैसे शहर के जानी मानी मिठाई की दुकान जैसी आकर्षक पैकिंग में खजराना गणेश मंदिर का लड्डू प्रसाद विक्रय किया जाएगा।
इसके लिए भंवरी लाल मिठाई वालों द्वारा निशुल्क पैकिंग उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं लड्डू प्रसाद बनाने में भी भंवरी लाल मिठाई वालों द्वारा पूरी मदद किए जाने का भरोसा दिलाया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर परिसर प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित है इसे देखते हुए लड्डू प्रसाद को आकर्षक कागज की थैलियां में पृष्ठे के डब्बे में पैकिंग कर दिया जाएगा।
मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि पैकिंग का प्रारूप तैयार कर लिया गया है कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इसमें कुछ संशोधन किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही नई पैकिंग में लड्डू प्रसाद विक्रय प्रारंभ कर दिया जाएगा।