एप डाउनलोड करें

Indore news : जरूरतमंद बालिकाओं को साइकिल वितरण समारोह : अग्रसेन सोशल ग्रुप ने मनाया 25 वर्ष का सफर

इंदौर Published by: विनोद गोयल Updated Sat, 31 Aug 2024 01:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विनोद गोयल

इंदौर. स्वर्गीय श्री गोविंद जी बद्रूका की स्मृति में श्री गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से अग्रसेन सोशल ग्रुप द्वारा जरूरतमंद बालिकाओं को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह पहल पिछले 25 वर्षों से निरंतर चल रही है, जिसके तहत जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिलें वितरित की जा रही हैं. 

समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज एवं साध्वी कृष्णानंद एवं श्रीमति रेखा बदरुका के कर कमलों द्वारा 32 बालिकाओं को साईकल प्रदान की गई. 5 अन्य समाज की बालिकाओं को भी सायकिल प्रदान की गयी. ग्रुप समन्वयक श्री राजेश गर्ग, प्रमुख संचालक शिव जिन्दल, राजकुमार बंसल ने पालीवाल वाणी बताया कि श्री प्रेमचंद गोयल के संरक्षण में यह अभियान शुरू हुआ था और अब तक हजारों बालिकाओं को इससे लाभान्वित किया जा चुका है. यह पहल न केवल बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.

श्री गर्ग ने बताया कि इस वर्ष भी कई बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गईं, जिससे वे अपने स्कूलों तक आसानी से पहुंच सकेंगी और उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए. उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इस प्रयास को 25 वर्षों से सफलतापूर्वक जारी रख पा रहे हैं. 

इस अवसर पर लाभान्वित बालिकाओं और उनके परिवारों ने भी अग्रसेन सोशल ग्रुप का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस पहल ने उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अग्रसेन सोशल ग्रुप की यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास है, जो आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा.

समारोह में पूर्व जज सत्येंद्र जोशी, अरविंद बागडी, राजेश बंसल, किशोर गोयल, संजय मंगल, एसआर गुप्ता मनीष खजांची, विशाल बद्रुका, पवन सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस सामाजिक पहल की सराहना की और इसे जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. ग्रुप परिवार की और से शशि गर्ग, सविता जिन्दल, अमिता मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र गुप्ता एवम विनोद गोयल ने किया अंत मेंआभार कमलेश मित्तल ने माना.

25 वर्षों से निरंतर...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next