इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सेठ ब्रह्मलीन श्री लक्ष्मीनारायण जी जोशी (ग्राम. केलवा) के पोते, श्री नंदकिशोर जोशी के सुपुत्र श्री रामचंद्र जोशी, स्वर्गीय श्री पुरुषोत्तम जोशी व श्री ओमप्रकाश जोशी के भतीजे, तनय जोशी, कृष्णा जोशी के पूज्यनीय पिताजी श्री राजेश जोशी का आकस्मिक निधन कल दिनांक 30 अगस्त 2024 शुक्रवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 31 अगस्त 2024 शनिवार को सुबह 11.00 बजे निज निवास 151 देवी अहिल्या मार्ग, जेलरोड इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग इंदौर मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री विजय जोशी, मनीष जोशी, बंटी जोशी, गार्वित जोशी के बड़े भाई साहब तथा पलाश जोशी, अक्षय जोशी के बड़े पापाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल जय अंबे ग्रुप के सदस्य पंडित अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.