इंदौर.
शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।
इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली कि जिला रतलाम के थाना जावरा शहर के अपराध क्रमांक 311/2014 धारा 399, 402 भादवि एवं 25,27(A) आर्म्स एक्ट के अपराध में चार वर्ष पूर्व सजा हुई थी तब से ही आरोपी उक्त प्रकरण में फरार था और इंदौर शहर में छुपकर फरारी काट रहा है, जिसके विरुद्ध संबंधित न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया है।
सूचना पर संबंधित थाने के पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी (1). सईद अहमद पिता सागिर अहमद निवासी दौलतगंज रानीपुरा इंदौर को पकड़ा।
आरोपी को गिरफ्तार करने सहित विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही संबंधित रतलाम पुलिस के द्वारा की जा रही है।