एप डाउनलोड करें

विद्यामित्र धन्यवाद : पहाड़ी पार कर नंगे पैर स्कूल आते थे बच्चे : पांच दोस्तों ने पूरे स्कूल के लिए खरीद लिए जूते

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 14 Nov 2024 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 

विद्यामित्र, यह नाम है, एक व्हाट्सएप ग्रुप का... जिसे इंदौर के दीपक विभाकर नाइक नामक युवक ने अपने दोस्त दीप मंदवानी, मनोज झिरीवाला, स्मिता मुकादम, बलराम हुंदलानी सहित अन्य के साथ मिलकर बनाया... इस व्हाट्सएप ग्रुप का उद्देश्य है, ऐसे स्कूली बच्चों की मदद करना जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करते हैं...

खबरों के अनुसार, इन दोस्तों को जब इस बात की सूचना मिली कि इंदौर के समीप महू के ग्राम पांजरिया के सरकारी स्कूल के ज्यादातर बच्चे नंगे पैर स्कूल आते हैं... उनका गांव पहाड़ी वाले हिस्से पर है और स्कूल ढलान पर... इस वजह से स्कूली बच्चों को पहाड़ी पार करके स्कूल जाना होता है... चप्पल पहनकर पहाड़ी पार करना इन बच्चों के लिए आसान न था और अच्छे जूते खरीदने के लिए इन बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है...

इसके बाद इन दोस्तों ने स्टाफ की मदद से करीब 70 से अधिक स्कूली बच्चों के पैरों का नाप मंगवाए और इंदौर से जूते तथा मौजे खरीदकर दे आए... बाल दिवसके एक दिन पूर्व जूतों का उपहार पाकर ये बच्चे काफी खुश नजर आए... बताते हैं कि उक्त विद्यामित्र व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यह सभी दोस्त इसी तरह गरीब स्कूली बच्चों की मदद करते आए हैं..!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next