एप डाउनलोड करें

indore news :अभ्यास मंडल कार्यकर्ता, ट्रैफिक वार्डन, पुलिस के साथ यातायात सुधार, जन जागरुकता अभियान के लिए सड़क पर उतरे

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 21 May 2024 01:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. शहर के यातायात सुधार जन जागरुकता अभियान की इस श्रृंखला की इस कड़ी में अभ्यास मंडल ने आज शाम गीता भवन चौराह पर यातायात सम्हाला, अभ्यास मंडल की इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा. स्कूल कॉलेज स्वयं इस अभियान में जुड़ रहे है. 

ट्रैफिक वार्डन मुरली खंडेलवाल, अरुण घोलाप के नेतृत्व में ट्रैफिक वार्डन संगठन की ओर से राधा कृष्ण झांकियां, श्याम बियानी, सरोज सोमानी, सुरेश चंद्र बैरागी, नीरज शर्मा, मुरारी गुप्ता, घनश्याम यादव, शेखर चौहान ने अभ्यास मंडल के सदस्यो के साथ गीता भवन चौराह के सभी सिग्नल पॉइंट्स पर हाथो में जन जागृति की तख्तियां लेकर यातायात सुगमता से संचालित कर रहे थे.

यातायत प्रबन्धन सम्हालने के पूर्व अम्बेडकर प्रतिमा चौराहे पर यातायात पुलिस टीआई लाल बहादुर बोध्द ने उपस्थित लोगों को यातायात प्रबंधन तथा यातायात नियमों को लेकर प्रशिक्षण देते हुए, आने वाले समय में इंदौर को यातायात में भी नंबर वन बनाने के लिए सहयोग की अपील की, यातायात पुलिस के सुमितसिंह कछवा, कृष्णा मिश्रा का विषेश सहयोग रहा. अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, डॉ. शंकर गर्ग, शफी शेख, स्वप्निल व्यास, राजेन्द्र जैन, फादर पायस, दिलिप वाघेला, अरविन्द पोरवाल, राजा चौकसे, सतीश सासवडकर, द्वारका मालविया उपस्थित थे. संचालन मालासिंह ठाकुर, दीप्ति गौर ने किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next