एप डाउनलोड करें

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 06 Jul 2024 12:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. आवेदिका के अनुसार रजनी जाटव पति स्वर्गीय श्री पवन जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी शीतल नगर बाणगंगा इंदौर शिकायत बताई कि आरक्षक हरिसिंह गुर्जर पुलिस थाना बाणगंगा जिला इंदौर नगरीय ने रिश्वत के रूप में राशि-10,000 रुपये मांगे. लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा.

आवेदिका के अनुसार उसके पति का स्वर्गवास वर्ष 2001 में बाइक एक्सीडेंट से हो गया है, उसके बाद वह अपने सास-ससुर के साथ निवास करती थी कुछ समय बाद पारिवारिक विवाद से वह अपने मायके में रहने लगी सास-ससुर द्वारा उसके पुत्र को उसे नहीं दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत उसने कलेक्टर महोदय के समक्ष की. 

जिस एसडीएम मल्हारगंज को जाँच सौंपी गई. एसडीएम मल्हारगंज द्वारा उसके पुत्र की कस्टडी के लिए बाणगंगा थाने के माध्यम से सम्मन जारी किया गया, जिसकी एक प्रति आवेदिका को भी दी गई. जिसको लेकर वह बाणगंगा थाने पहुँची तो वहाँ उसे आरक्षक हरिसिंह गुर्जर मिला. जिसने आवेदिका से सम्मन तामीली के एवज़ में रुपयों की माँग की, जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में की गई.

शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी को कल दिनांक 5 जुलाई 2024 को 10,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया हैं. कार्यवाही जारी है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next