भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है. 3 जुलाई 2024 को डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के विकास के लिए 3 लाख 65 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया था. जिसे सदन में पास कर दिया.
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन कुल पांच विधेयक पारित किए गए हैं. मप्र गौवंश वध प्रतिषेध संशोधन विधेयक सदन में पारित हो गया है. अब अवैध गौवंश परिवहन पर सख्त कार्रवाई होगी. इसी तरह मध्य प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक भी पारित हुआ है. मध्य प्रदेश में खुले नलकूप ट्यूबवेल में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं संशोधन विधेयक 2024 पारित हुआ है.
इसके अलावा सुधारात्मक सेवाएं एवं बन्दीगृह और मंत्री वेतन तथा भत्ता संशोधन विधेयक 2024 और मध्यप्रदेश निजी विश्व विद्यालय स्थापना एवं संचालन संशोधन विधेयक 2024 भी विधानसभा में पारित हुआ है.