एप डाउनलोड करें

इंदौर की कंपनी ने ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस की बीमारी के लिए एम्फोटोरेसिन इंजेक्शन किया लांच

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 26 Jun 2021 11:12 AM
विज्ञापन
इंदौर की कंपनी ने ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस की बीमारी के लिए एम्फोटोरेसिन इंजेक्शन किया लांच
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में फार्मास्युटिकल कंपनी ने कल फंगस में कारगर एम्फोटोरेसिन इंजेक्शन लांच किए हैं. क्रसूला फार्मास्युटिकल प्रालि के रूपेश गुप्ता ने गुप्ता मॉडर्न लेबोरेटरी द्वारा निर्मित ब्लैक, व्हाइट और येलो फंगस की बीमारी के मरीजों के लिए एम्फोटोरेसिन-बी इमल्शन इंजेक्शन -एम्फोकेयर इंजेक्शन प्रेस क्लब पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लांच किया. मार्डन लेबोरेटरीज के प्रमुख डा. अनिल खरिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर के दवा की बाजार में एम्फोटोरेसिन इंजेक्शन पर्याप्त रहे मात्रा में उपलब्ध करा दिये हैं. इसके साथ ही राज्यों में भी सप्लाई शुरू कर दी है. विगत 30 मई 2021 को इस इंजेक्शन को बनाने का लाइसेंस प्राप्त हुआ था. जैन श्वेतांबर फाउंडेशन जरूरतमंदों को कम दाम पर उपलब्ध कराएगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अध्यक्ष प्रकाश जैन भटेवरा ने कहा कि यह इंजेक्शन हम गरीब और निम्न आय वर्ग के मरीजों को आधी कीमत में उपलब्ध कराएंगे. कई बार तो यह इंजेक्शन महंगा होने की वजह से मरीज इलाज का पूरा कोर्स नहीं ले पाता है और लंबे समय तक बीमार रहता है. हम ऐसे मरीजों की सेवा में आगे आकर इंजेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश भटेवरा और नवकार एजेंसी दवा बाजार के डायरेक्टर भरत शाह भी आदि मौजूद थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next