इंदौर. श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, इंदौर के प्रमुख व्यवस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन संघ, कट्टर हिन्दू संगठन एवं मीडिया प्रभारी पं तरुण व्यास (महाराज) ने एवं श्री राजेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ संयोजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी के नेतृत्व में श्री चारभुजा जी राजस्थान अमावस दो दिवसीय प्रभु दर्शन निःशुल्क वाहन यात्रा आज दिनांक 17 जनवरी शनिवार प्रातः 8.00 बजे बड़ा गणपति मंदिर से प्रारंभ हुई.
इस यात्रा मे महाकाल ज्योतिर्लिंग जी उज्जैन, पशुपतिनाथ जी मंदसौर, भादवा माताजी, आवरी माताजी, साँवरिया जी मंडफिया, श्रीनाथजी नाथद्वारा, एकलिंगनाथ जी महादेव कैलाशपुरी, श्री चारभुजा जी गढ़बोर, श्री रोकडिया हनुमान जी, लक्ष्मण झूला, श्री रूपनारायण जी सेवंत्री, सूरजकुण्ड एवं यात्रा मार्ग के अन्य प्रमुख मंदिरो के दर्शन लाभ हेतु लगभग 50 से अधिक प्रभु भक्त रवाना हुए.
श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के प्रमुख व्यवस्थापक एवं मीडिया प्रभारी पं. तरुण व्यास महाराज ने आगे कहा कि इस यात्रा में श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी के द्वारा श्री चारभुजा जी राजस्थान में चवदस की रेवाड़ी दर्शन के पश्चात् सांयो का खेड़ा की प्रसिद्ध भजन मंडली द्वारा भजन संध्या के आयोजन के पश्चात् पुनः इंदौर की और प्रस्थान होंगे.