इंदौर. पालीवाल बाह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति चुन्नीबाई पति ब्रह्मलीन इंदरलाल जी पुरोहित (ग्राम. जेतपुरा) का आज दिनांक 17 जनवरी 2026 शनिवार को स्वर्गवास हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 18 जनवरी 2026 रविवार को प्रात : 10ः00 बजे निज निवास 130 E, पार्श्वनाथ कॉलोनी, जैन मंदिर की गली, अन्नपूर्णा मंदिर के पास इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग मोक्षधाम जायेगी.
आप सर्वश्री पालीवाल बाह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल पुरोहित, शंकरलाल पुरोहित, जगदीश पुरोहित, औंकार पुरोहित, राजेश पुरोहित की पूज्यनीय माताजी एवं भेरूलाल पुरोहित, धर्मनारायण पुरोहित, लक्ष्मीकांत पुरोहित, गोपाल पुरोहित, चरण गोविंद पुरोहित की काकीजी तथा रमेश पुरोहित, सुरेश पुरोहित, भवानीशंकर पुरोहित की बड़ी मम्मीजी, मोहनलाल बागोरा और गोपीलाल बागोरा (ग्राम मेरडा) की बड़ी बहन थी. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक श्री अनिल बागोरा एवं सोशल मीडिया के जादूगर श्री कैलाश भोलीराम जी दवे इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.