इंदौर। आज एक बार फिर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में काफी उछाल देखने में आया है। सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में आज 820 सैंपल कोरोना की जाँच हुई जिनमें से 165 पॉजिटिव प्रकरण नए सामने आए हैं। वहीं 655 नेगेटिव है। साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1372 हो गई है। कल दिनांक 27 अप्रैल 2020 को प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट में पांडिचेरी और अहमदाबाद से आई रिपोर्ट भी शामिल है। वही दम तोड़ने वाले मरीजों की भी संख्या 60 से बढ़कर 63 पहुंच गई है। कल कुल 11 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इसी के साथ स्वस्थ होने वाले कुल मरीज़ 134 हैं। साथ ही आज 42 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है । जिससे कल तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 1017 है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!