इंदौर : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं प्रवक्ता शहर कांग्रेस कमेटी इंदौर संजय बाकलीवाल मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के उस नगर पालिका अधिनियम की धारा 136 में किए गए संशोधन का आदेश के लागू करने का सोच रही है. हम उसका विरोध करते है, जिसमे यदि उपभोक्ता किसी कारणवश प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करता तो उससे दुगना टैक्स एवं 15 प्रतिशत दंड अलग से लिए जाने का आदेश जारी किया है.
बाकलीवाल ने कहा कि पहले ही जनता महंगाई से त्रस्त है, आसमान छूती महंगाई से गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के घर के बजट लगातार बिगड़ रहे हैं. पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई की सकल दर 15 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी हैं. पिछले दो साल कोरोना कॉल होने के कारण जनता पर परेशानियों का बोझ पहले ही कई गुना बढ़ चुका हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार नए-नए तुगलकी फरमान जारी कर जनता का जीना दूभर कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी इसका जोरदार रूप से विरोध करती हैं.
बाकलीवाल ने कहा कि यह अधिनियम संशोधन जो की पूरी तरह से व्यवहारिक है. उसे लागू किया तो कांग्रेस पार्टी इसे लागू नहीं होने देगी जनता के साथ जनता के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर ऐसे किसी भी तुगलकी फरमान का जोरदार विरोध करेगी.े बाकलीवाल ने भाजपा सरकार एवं नगर निगम को चेतावनी दी है कि ऐसे तुगलकी फरमान जो जनता के अहित में हो और उसके कारण जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा हो, इसे किसी भी तरह से लागू न किया जाए. अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध करेगी.