एप डाउनलोड करें

ये कैसा खेला : कांग्रेस का क्राउड फंडिंग कैंपेन पर BJP को जा रहा पैसा!

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 20 Dec 2023 11:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली: सोमवार 18 दिसंबर को कांग्रेस का 'Donate for Desh' क्राउड फंडिंग कैंपेन लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के अंदर टेक्निकल खामियों से कुछ देर के लिए रुक गया. ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने पहल की घोषणा करने से पहले डोमेन नाम को रजिस्टर्ड नहीं कराया था, जिसके चलते ये दिक्कत आई. हैरानी वाली बात ये थी कि कांग्रेस के डोनेशन पेज DonateforDesh.org पर क्लिक करने से विजिटर्स बीजेपी के डोनेशन पेज पर पहुंच जाते थे. इसके अलावा, 'डोनेट फॉर देश' कैंपेन के नाम से एक रिलेटेड डोमेन न्यूज वेबसाइट OpIndia की ओर से ख़रीदा गया है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है.

DonateforDesh.org पर आ रही टेक्निकल खामियों के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर उसकी 'कॉपी करने' और 'लोगों को भ्रमित' करने के लिए फर्जी डोमेन बनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के क्राउड फंडिंग कैंपेन के डोमेन का नाम Donateinc.net है.

एक कैंपेन सही से चला नहीं देश कैसे चलाएगी कांग्रेस

वही सोशल मीडिया पर भी मिम्स की लड़ी लग गयी कुछ लोगो ने यहाँ तक लिखा की जो पार्टी एक कम्पैन सही से नहीं चला सकती वो देश कैसे चलाएगी वही दूसरी और लोगो ने कांग्रेस की साइड लेकर BJP की बौखलाहट और कांग्रेस के कम्पैन में छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगाए.

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर लगाए लोगों को भ्रमित करने के आरोप

कांग्रेस नेता और पार्टी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधा है. सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, "सबसे पुरानी पार्टी के डोनेशन कैंपेन शुरू करने के बाद से बीजेपी 'घबराहट की स्थिति' में है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next