इंदौर। इंदौर कलेक्टर के ट्रांसफर के संदर्भ में वल्लभ भवन के सूत्रों का कहना है कि सरकार और शासन स्तर पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। लेकिन अंदर ही अंदर श्री मनीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाने की चर्चा मंत्रालय में होती रही। सचिव पद पर पदोन्नत होने के बाद से ही वर्तमान कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की नवीन पदस्थापना की चर्चा केंद्र बिंदु में रही आदेश क्रमांक 1/100/2020/5/एक भेपाल दिनांक 28 मार्च 2020 के अनुसार उन्हें सचिव मध्यप्रदेश बनाया गया।। आज अचानक एक फिर सोशल मीडिया पर श्री मनीष सिंह उप सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग की इंदौर पोस्टिंग की खबरें चर्चाओं में रही। वही पालीवाल वाणी को सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह ने तो उज्जैन को नंबर वन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये वही आईएएस अफसर हैं जिनकी वजह से इंदौर लगातार दो बार नंबर वन पर रहा और तीसरी बार भी वह नंबर वन बनाने में अहम भूमिका रही। इंदौर नगर निगम आयुक्त रहते हुए आईएएस अफसर श्री मनीष सिंह ने जिस प्रकार की रणनीति तैयार की उससे इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में नंबर वन के शिखर पर पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने उज्जैन में भी अतिक्रमण मुहिम से लेकर सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ा अभियान चलाएं। जिसका लाभ उज्जैन को मिला। आईएएस अफसर श्री मनीष सिंह महाकालेश्वर मंदिर से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उज्जैन को नंबर वन बनाने में आईएएस अफसर श्री मनीष सिंह नींव के पत्थर साबित हुए हैं। आईएएस श्री मनीष सिंह ने इंदौर वासियों ने वादा किया था कि में इंदौर वापस लौट कर आऊंगा...इंदौर वासियों को किए गए वादे के अनुसार आज उन्हें इंदौर कलेक्टर बनाकर कोरोना वायरस जैसी चुनौति से मुकाबला करने के लिए मैदान संभालना पड़ेगा...पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कि श्री मनीष सिंह इंदौर का पदभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम इंदौर के प्रसिद्व मंदिर श्री गणेश मंदिर पहुंचकर इंदौर वासियों के प्रार्थना करते नजर आ सकते है। श्री मनीष सिंह ने उज्जैन में कहा था कि एक बार इंदौर जस्र आऊंगा...आज उनकी बात सही निकली...पुन इंदौर लौटकर कलेक्टर बने।
● इंदौर आने की जताई थी इच्छा
उज्जैन कलेक्टर बनाए जाने के बाद इंदौर निगम अफसरों, कर्मचारियों और सफाई कामगार संघ सहित मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा भगवान की मर्जी रही तो फिर इंदौर आऊंगा। इंदौर में अपने काम का लोहा मनवाने वाले सिंह से जब पूछा गया कि दोबारा इंदौर आने का मौका मिलेगा, तो आएंगे... उनका जवाब था कि किस्मत में हुआ और भगवान की मर्जी रही तो फिर इंदौर आऊंगा। जैसा कहा था ईश्वर ने उन्हें पुनः बुलाकर शहरवासियों के चेहरे पर खुशियां ला दी। सबसे ज्यादा खुशी इंदौर नगर निगम कर्मचारियों को होगी...जिसके कारण उन्हें शहर की जनता सम्मान दे रही है।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...